IPL : सऊदी अरब का अब आईपीएल से अरबों कमाने का है प्लान, सरकार को दिया ये ऑफर

IPL : सऊदी अरब का अब आईपीएल से अरबों कमाने का है प्लान, सरकार को दिया ये ऑफर

 
p

सऊदी अरब की नजरें अब इंडियन प्रीमियर लीग पर लगी हैं। सऊदी अरब आईपीएल में अरबों डॉलर का निवेश करना चाहता है। सऊदी अरब फुटबॉल और गोल्फ में पहले ही बड़ा निवेश कर चुका है। उसने खास प्लान भी बनाया है। 

भारत सरकार से बात

सऊदी अरब दुनिया के दूसरे सबसे बड़े खेल में निवेश करने का प्लान बना रहा है। सऊदी का प्रस्ताव है कि आईपीएल को एक होल्डिंग कंपनी में बदला जाए। क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के सलाहकारों ने अपनी योजना को लेकर भारत सरकार के अधिकारियों से बात भी की है। 

ये है सऊदी का प्लान

रिपोर्ट के अनुसार, मोहम्मद बिन सलमान के सलाहकारों ने 30 अरब डॉलर की वैल्यू वाले आईपीएल को होल्डिंग कंपनी में बदलने के लिए भारत सरकार के अधिकारियों से बात की है। ये बातचीत तब हुई जब सऊदी क्राउन प्रिंस सितंबर में भारत की अध्यक्षता में आयोजित जी20 (G20) शिखर सम्मेलन के लिए भारत आए थे। सऊदी अरब ने लीग में 5 बिलियन डॉलर तक निवेश करने और अन्य देशों में विस्तार में मदद करने का प्रस्ताव दिया है। 

92500 करोड़ का IPL ईको-सिस्टम

आईपीएल ईको-सिस्टम का मूल्य 87,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 92,500 करोड़ रुपये हो गया है। आईपीएल हमेशा से ही क्रिकेट, बिजनेस और मनोरंजन से मिलाजुला रहा है। लीग ने टेलीविजन और डिजिटल दोनों प्लेटफार्म पर दर्शकों को आकर्षित किया है। 

alsoreadWorld Cup 2023 :हार्दिक पंड्या शेष टूर्नामेंट से बाहर, भारत ने बदला नाम

बड़ी संख्या में लोग देखते हैं IPL

माना जा रहा है कि अगले साल आम चुनावों के बाद ही इस पर कोई निर्णय लिया जाएगा। जियो सिनेमा के मुताबिक, 449 मिलियन दर्शकों ने उसके प्लेटफॉर्म पर आईपीएल देखा। इसमें 126 मिलियन से ज्यादा दर्शकों ने मैच देखने के लिए कनेक्टेड टीवी विकल्प चुना। 

From Around the web