India Vs Sri Lanka - भारत से गिल, कोहली और राहुल शतक जमा चुके, श्रीलंका से कोई नहीं

भारत और श्रीलंका के बीच आज एशिया कप-2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। हमने फाइनलिस्ट टीमों के उन 11-11 खिलाड़ियों के स्टैट्स को आमने-सामने रखा है, जो यह मैच खेल सकते हैं। इससे यह अंदाजा लगेगा कि कौन सी टीम कहां मजबूत है और कहां कमजोर है।
भारत के 3 बैटर्स ने शतक जमाए, टॉप-3 स्कोर में 2 श्रीलंकाई
बैटिंग में भारतीय टीम श्रीलंका से मजबूत दिख रही है। टॉप ऑर्डर में रोहित-गिल-कोहली अच्छी फॉर्म में हैं। केएल राहुल, किशन और पंड्या बीच में रन बना रहे हैं, शार्दूल-जडेजा लोअर ऑर्डर में बैटिंग की कमान संभाल रहे हैं। तीन भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल, विराट कोहली और केएल राहुल शतक जमा चुके हैं। टीम इंडिया ने अब तक 5 में से 4 मैचों में 200+ का स्कोर बनाया है। टीम के 5 बैटर्स 100 से ज्यादा रन बना चुके हैं, इनमें से 3 बैटर 150 पर हैं।
टॉप-3 बैटर्स में श्रीलंका के दो बल्लेबाज शामिल हैं। दोनों 200 रन बना चुके हैं। बीच में असालंका और समरविक्रमा रन बना रहे हैं। टीम ने 5 मैचों में 3 बार 200+ रन स्कोर किए हैं। श्रीलंका की ओर से कोई शतक नहीं आया है। दो बल्लेबाज ही 100 से ज्यादा रन बना सके हैं।
दोनों के ऑलराउंडर्स एक जैसे, कोई बैटिंग, तो कोई बॉलिंग में आगे
भारत-श्रीलंका के ऑलराउंडर्स ने इस सीजन में एक जैसा ही प्रदर्शन किया है। हार्दिक पंड्या ने श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका से ज्यादा रन बनाए हैं। शनाका ने पंड्या से ज्यादा विकेट लिए हैं। जडेजा ने डी सिल्वा से ज्यादा विकेट लिए हैं लेकिन रन बनाने के मामले में डी सिल्वा आगे हैं।