India vs Pakistan Asia Cup Match - ईशान किशन को आउट कर हारिस रऊफ ने दिखाए तेवर, फिर बाद में हार्दिक ने निकाल दिए सारे तेवर

India vs Pakistan Asia Cup Match - ईशान किशन को आउट कर हारिस रऊफ ने दिखाए तेवर, फिर बाद में हार्दिक ने निकाल दिए सारे तेवर

 
hr

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका। रोहित शर्मा ने मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी लेकिन शाहीन शाह अफरीदी ने रोहित और विराट कोहली दोनों को क्लीन बोल्ड कर खलबली मचा दी। भारत ने 66 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद हार्दिक पंड्या और ईशान किशन ने पारी को संभाला। 

हारिस ने किया ईशान को बाहर जाने का इशारा

ईशान किशन और पंड्या के बीच हुई साझेदारी से भारत 250 रन के स्कोर के पार पहुंच पाया। ईशान 82 रन बनाकर आउट हुए। उनका विकेट हारिस रऊफ ने लिया। 38वें ओवर में हारिस ने ईशान को पवेलियन की राह दिखाई और विकेट हासिल करने की खुशी में आपा खो बैठे और उनकी तरफ गुस्से में देखते हुए हाथ के इशारे से उन्हें बाहर जाने को कहा। इस पर ईशान ने किसी तरह का रिएक्शन नहीं दिया लेकिन, हार्दिक पंड्या ने हारिस से इसका बदला लिया। 

alsoreadAsia Cup 2023 Schedule: दिनांक, स्थान और सभी विवरण जो आप जानना चाहते हैं

हार्दिक ने लिया ईशान का बदला

हारिस के ओवर में पंड्या ने तीन चौके मारे और ईशान को उंगली दिखाने का बदला ले लिया। 3 चौके खाने के बाद हारिस के तेवर ढीले पड़ गए। हार्दिक भी शतक नहीं पूरा कर पाए। उन्होंने 87 रन की पारी खेली। हार्दिक ने 7 चौके और 1 छक्का लगाया। हार्दिक और ईशान के बीच पांचवें विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी की थी। 

From Around the web