IND vs PAK: कौन है ये एशिया कप की मिस्ट्री गर्ल, हो रही जमकर वायरल

भारत-पाक मैच को लेकर फैंस के बीच अलग ही दीवानगी रहती है। मैदान में भी जश्न का अलग माहौल होता है लेकिन हर बार कोई न कोई चेहरा ऐसा होता है जो दिलों को सुकून देता है। एशिया कप के मुकाबले में भी एक चेहरा इन दिनों सुर्खियों में है। आइए जानते हैं कि आखिर वो कौन है।
मिस्ट्री गर्ल हुई वायरल
भारत की एक अफगानी फैन सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हो गई हैं और लोग उनकी पोस्ट पर काफी कमेंट कर रहे हैं। इस अफगानी फैन का नाम है वाजमा अयूबी जो खूबसूरती की भी मल्लिका हैं। इस लड़की ने इंडिया को सपोर्ट करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने Twitter पर लिखा 'मेरी दूसरी घरेलू टीम को शुभकामनाएं'#IndiavsPak #AsiaCup2023। वाजमा की ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है।
जानें कौन हैं वाजमा अयूबी?
वाजमा अयूबी अभी दुबई में रहती हैं और वे मूल रूप से अफगानिस्तान की रहने वाली हैं। वो एक सोशल वर्कर होने के साथ-साथ Businesswomen भी हैं। वाजमा अयूबी करन जोहर के साथ एक इवेंट में नजर आ चुकी हैं। वे सोशल मीडिया पे खूब एक्टिव रहती हैं। उनके इंस्टा पे 6 लाख से ज्यादा फोल्लोवेर्स हैं। वह Laman फैशन ब्रांड की मालिक भी हैं।