IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद ये क्या बोल गए रोहित शर्मा?

एशिया कप 2023 के सुपर-4 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में भारत ने कमाल कर दिया। टीम इंडिया ने 228 रनों से जीत दर्ज की। इस जीत के बाद रोहित शर्मा काफी खुश दिखाई दिए। रोहित शर्मा ने टीम की शानदार बैटिंग के बारे में बात की। उन्होंने कहा- “कल से ही शानदार प्रदर्शन जब हमने शुरुआत की थी, हम जानते थे कि विकेट अच्छा है और हमें बारिश के साथ एडजस्ट करना होगा।
रोहित ने की जसप्रीत बुमराह की तारीफ
आगे रोहित ने जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा- “अच्छे दिखे। उन्होंने दोनों तरफ स्विंग कराई और उन्होंने पिछले 8-10 महीनों वाकई में बहुत कड़ी मेहनत की है। बुमराह सिर्फ 27 के हैं, उनके लिए मैच मिस करना अच्छा नहीं है लेकिन जिस तरह से उन्हें गेंदबाज़ी कराई वो दिखाता है कि क्या हैं”।
विराट और राहुल की भी की तारीफ
उन्होंने कहा- विराट की पारी बेहद ही शानदार तरीक से खेली गई। फिर केएल, इंजरी से वापस आना और टॉस से 5 मिनट पहले पता चलना कि वो खेल रहे हैं , उस तरह से खेलना खिलाड़ी की मानसिकता को दिखाता है”। के एल ने भी कमाल की पारी खेली। विराट और राहुल की शानदार साझेदारी ने टीम इंडिया को जीत दिलाई।