Ind vs Aus Final: फैंस के ये 3 टोटके भी नहीं आए काम , टूटे फैंस के दिल

क्रिकेट में टोटकों और भारतीय जनमानस के बीच गहरा रिश्ता है। लीजेंड क्रिकेटर का भी इन टोटकों पे अंधविश्वास है। कुछ समय पहले तक शुभमन गिल जेब में लाल रुमाल लगाकर आते थे। यह लाल रुमाल गिल के स्टार बनने के बाद जेब से गायब हो गया है। जब ट्रेविस हेड पिच पर जमे हुए थे, तो स्टेडियम में जमा दर्शक अपने-अपने अलग तरीक से टोटके कर रहे थे लेकिन ये तमाम टोटके नाकाम हो गए। चलिए आपका परिचय कुछ ऐसे ही टोटकों से कराते हैं।
1. पारी ब्रेक के दौरान सीट से नहीं उठे फैंस
स्टेडियम में जब भारतीय पारी 240 पर खत्म हुई, तो फैंस ने टोटके का इस्तेमाल किया। ब्रेक के दौरान वे अपनी-अपनी सीटों से मैच खत्म होने तक नही उठे। लेकिन यह टोटोका भी नाकाम रहा।
2. पानी ही पिएंगे और कुछ नहीं
ऐसे भी लोग थे जिन्होंने फैसला किया कि वे मैच खत्म होने तक सिर्फ पानी ही पिएंगे और इसके अलावा किसी और किसी भी चीज को हाथ नहीं लगाएंगे लेकिन यह टोटका भी काम नहीं कर सका।
3. नहीं काम आया उल्टी टी-शर्ट का पहनना
दर्शकों ने उल्टी टी-शर्ट पहनी हुई थीं। हारने का गम इतना ज्यादा था कि ये उल्टी टीशर्ट पहने ही उदास चेहरों के साथ स्टेडियम से वापस लौटे ।