GT vs RCB:- Naveen-ul-Haq ने फिर लिया पंगा, RCB का उड़ाया मजाक

आईपीएल 2023 के प्लेऑफ से बाहर हो चुकी आरसीबी की टीम को लेकर नवीन-उल-हक़ ने आरसीबी को प्लेऑफ से बाहर होने पर ट्रोल किया है। इससे पहले आरसीबी बनाम लखनऊ के मुकाबले के दौरान विराट कोहली और नवीन उल हक़ आमने-सामने आ चुके हैं। उसी मैच में विराट और गंभीर के बीच भी नोकझोंक हुई थी जिसके बाद बीसीसीआई ने तीनों को फटकार लगते हुए जुर्माना भी लगाया था।
नवीन ने शेयर की स्टोरी
आरसीबी की हार के बाद नवीन उल हक़ ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो डाला था जिसके बाद से ही वो फैंस के निशाने पर आ गए। उन्होंने आरसीबी और विराट कोहली का मजाक बनाया। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमे उन्होंने आरसीबी और विराट को टारगेट किया।
alsoreadCSK vs DC:- किसके साथ मैच देखने पहुंची एमएस धोनी की पत्नी साक्षी धोनी, तस्वीरें हो रही वायरल
गुजरात टाइटन्स से हार के बाद आरसीबी 14 अंकों पर बनी रही
प्लेऑफ तक का सफर तय कर चुकी लखनऊ की टीम के गेबदबाज़ नवीन इस सीजन विराट कोहली के साथ टकराव की वजह से लगतार विराट के फैन के निशाने पर रहे हैं। 21 मई को चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी की गुजरात टाइटन्स से 6 विकेट से हार के बाद आरसीबी 14 अंकों पर बनी रही जबकि मुंबई इंडियंस ने पहले दिन सनराइजर्स हैदराबाद पर अपनी जीत के साथ आईपीएल प्लेऑफ़ की आखिरी बची हुई जगह हासिल की।