BCCI-hires-bunch-of-net-bowlers- World Cup की तैयारी के लिए BCCI ने जोड़े नेट बोलर्स , आफरीदी के लिए सबसे लंबे लेफ्टी पेसर को बुलाया

BCCI-hires-bunch-of-net-bowlers- World Cup की तैयारी के लिए BCCI ने जोड़े नेट बोलर्स , आफरीदी के लिए सबसे लंबे लेफ्टी पेसर को बुलाया

 
bcci

BCCI World Cup 2023 को लेकर कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहता। एक तरफ NCA के ट्रेनर बेंगलुरु में खिलाड़ियों को पूरी तरह से फिट बनाने में जुटे हैं तो दूसरी तरफ बोर्ड ने टीम इंडिया की Asia Cup 2023 और विश्व कप की तैयारी के लिए बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में 15 नेट बॉलरों को बुलाया है। बोर्ड ने नेट बॉलरों की संख्या पांच से बढ़ाकर 15 करने का फैसला किया है। इस समय घरेलू ऑफ सीजन चल रहा है तो बॉलर उपलब्ध हैं। इन गेंदबाजों के सामने अभ्यास बल्लेबाजों को फायदा होगा।   

शाहीन आफरीदी के लिए आया ये बॉलर

बोर्ड ने पाकिस्तान के लेफ्टी और लंबे पेसर शाहीन आफरीदी और न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट जैसे गेंदबाजों से निपटने के लिए भारत के सबसे लंबे लेफ्टी पेसर अनिकेत चौधरी को नेट बॉलर के रूप में बुलाया है। इस गेंदबाज ने पिछले रणजी ट्रॉफी में राजस्थान के लिए 7 मैचों में 33 विकेट लिए। 

alsoreadTeam India YO- YO Test: भारतीय क्रिकेटर्स का हुआ YO-YO Test, 4 खिलाड़ियों को क्यों मिली छूट? जाने

कुछ बोलर्स की लिस्ट 

नेट बॉलरों में शामिल कुल 15 गेंदबाजों के नाम - उमरान मलिक (सनराइजर्स हैदराबाद), कुलदीप सेन (राजस्थान रॉयल्स), यश दयाल और साईं किशोर (गुजरात टाइटंस), राहुल चाहर (पंजाब किंग्स), तुषार देशपांडे (CSK) हैं। ये वो गेंदबाज हैं जिन्होंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर अपनी अलग पहचान बनाई है। जल्द ही पूरे 15 बॉलरों की लिस्ट भी सामने आ जाएगी। 

From Around the web