Aus vs Pak: यह बल्लेबाज है "पावर-प्ले" का नया मास्टर, दे रहा है बाकी ओपनरों को चैलेंज

World Cup 2023 में शुक्रवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने पाकिस्तानी बॉलरों को खूब मार लगाई। इन दोनों ने दो सौ से भी ज्यादा रनों की रिकॉर्ड साझेदारी करते हुए मैच की तस्वीर साफ कर दी। वॉर्नर और मिचेल मार्श ने शुरुआती पावर-प्ले में ही बिना किसी नुकसान के 82 रन बना दिए। मार्श 25 और वॉर्नर 40 रन बनाकर खेल रहे थे। दोनों ने पहले विकेट के लिए 259 रन की रिकॉर्ड साझेदारी निभाकर पाकिस्तानियों की कमर तोड़ दी।
मिचेल मार्श के कमाल के आंकड़े
पावर-प्ले के दौरान ही कंगारू ओपनर मिचेल मार्श के ऐसे आंकड़े सामने आए, जो हैरान करने के लिए काफी हैं। उन्होंने डेविड वॉर्नर और रोहित शर्मा के रहते हुए 2023 में अपनी पावर का दम दिखाया है। इस साल वनडे में मिचेल मार्श ने सिर्फ अभी तक 13 ही पारियां खेली हैं लेकिन उन्होंने दुनिया के बाकी ओपनरों को चैलेंज देते हुए बता दिया है कि जब बात पावर-प्ले की आती है, तो इसमें उनकी कोई बराबरी नहीं है।
alsoreadWC 2023: PCB की अहमदाबाद के दर्शकों के व्यवहार पर की गई शिकायत पर इरफ़ान पठान का फूटा गुस्सा
अब तक लगाए 49 चौके और 12 छ्क्के
मिचेल मार्श ने इस साल अभी तक 13 पारियों में 265 गेंदों पर 307 रन बनाए हैं। इस स्कोर में उनका औसत 61.40 का और स्ट्राइक-रेट 115.84 का रहा है। इस दौरान उन्होंने 49 चौके और 12 छ्क्के लगाए हैं। जब दस ओवरों में तीस गज के घेरे से बाहर अधिकतम दो ही फील्डर तैनात किए जा सकते हैं, तो वह इन दस ओवरों में भी बिल्कुल भी नहीं झिझकते हैं। कुल मिलाकर मिचेल मार्श ने पावर-प्ले के मामले में बल्लेबाजों को इस साल कड़ी चुनौती पेश कर दी है।