YOUNGEST PLAYER IN WORLD CUP - शुभमन गिल के अलावा ये प्लेयर्स भी कम उम्र में वर्ल्ड कप में मार चुके हैं एंट्री, देखें लिस्ट

YOUNGEST PLAYER IN WORLD CUP - शुभमन गिल के अलावा ये प्लेयर्स भी कम उम्र में वर्ल्ड कप में मार चुके हैं एंट्री, देखें लिस्ट

 
p

वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है। टीम इंडिया के प्लेयर्स का ऐलान बीसीसीआई ने 5 सितंबर को कर दिया था। टीम में कई ऐसे प्लेयर्स हैं जो इस टूर्नामेंट का हिस्सा पहली बार होंगे। इसमें से एक नाम शुभमन गिल का भी है जो महज 23 साल की उम्र में वर्ल्ड कप में नजर आएंगे। गिल के अलावा भी दो ऐसे क्रिकेटर हैं जो उनसे भी कम उम्र में वर्ल्ड कप में एंट्री मार चुके हैं। 

भविष्य का सितारा शुभमन गिल

शुभमन गिल की तुलना विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों से होने लगी है। जिस तरह से उन्होंने कंसिस्टेंसी दिखाई, उसके बाद भविष्य का सितारा शुभमन गिल को ही बताया जा रहा है। 23 साल की उम्र में शुभमन गिल डबल सेंचुरियन की लिस्ट में भी शामिल हुए। अब शुभमन गिल की एंट्री वर्ल्ड कप में भी हो गई है। 

पीयूष चावला

शुभमन गिल के अलावा पीयूष चावला भी ऐसे बल्लेबाज थे जो महज 22 साल की उम्र में वर्ल्ड कप 2011 के स्क्वाड का हिस्सा बने थे। पीयूष चावला के वनडे करियर में वर्ल्ड कप के 3 मुकाबले आखिरी साबित हुए। उन्होंने इन 3 मैचों में 4 विकेट अपने नाम किए थे। 

alsoreadपिछले वनडे वर्ल्ड कप के 7 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें 2023 CWC टीम में जगह नहीं मिल पाई

अक्षर पटेल 

अक्षर पटेल को महज 21 साल की उम्र में वर्ल्ड कप 2015 में टीम इंडिया में चुना गया था लेकिन इस दौरान अक्षर पटेल को एक भी मुकाबले में मैदान में उतारा नहीं गया। अक्षर अब प्लेइंग इलेवन के दावेदार हैं। 

From Around the web