ये 3 भाइयों की जोड़ी टीम इंडिया में साथ खेलना चाहती है कर सकती है पठान और चाहर ब्रदर्स को बाहर

भारतीय टीम में खेलने का सपना हर खिलाड़ी का होता है कई बार दो भाई टीम इंडिया के लिए एक साथ खेल रहे होते हैं जैसे पंड्या ब्रदर्स पठान ब्रदर्स और चाहर ब्रदर्स इन्होने भारतीय टीम के लिए एक साथ क्रिकेट खेला है लेकिन टीम इंडिया में कुछ जोड़ियाँ ऐसी भी हैं जो टीम के साथ खेलने के लिए तरस रही हैं
आज हम आपको तीन ऐसी ही जोड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो भारत के घरेलू क्रिकेट का प्रतिनिधित्व तो करते हैं लेकिन भारतीय टीम के लिए अभी तक खेल नहीं पाई हैं इसमें दो जोड़ी तो ऐसी है जो टीम इंडिया में डेब्यू करने के लिए तरस रही हैं वही एक जोड़ी में छोटे भाई ने इंडियन टीम में जगह तो बनाई लेकिन फिर टीम से बाहर भी हो गया
सिंह ब्रदर्स (अनमोलप्रीत सिंह और प्रभसिमरन सिंह)
आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके हैं अनमोलप्रित सिंह और पंजाब किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं प्रभसिमरन सिंह इन दोनों ने साथ ही क्रिकेट में कदम रखा है लेकिन दोनों भारतीय टीम में एक साथ खेलने की ख्वाहिश लिए डेब्यू करने के इंतजार में हैं दोनों ने पंजाब के लिए एक साथ क्रिकेट खेला है लेकिन आईपीएल में इन्हे दो अलग अलग टीमों के साथ खेलना पड़ा
सक्सेना ब्रदर्स ( जलज सक्सेना और जतिन सक्सेना )
जलज केरल का प्रतिनिधित्व करने वाले हैं घरेलू क्रिकेट में जलज का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है लेकिन अब तक उन्हे टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है जलज सक्सेना ने घरेलू क्रिकेट में 123 मैचों में 6334 रन बनाए हैं और 347 विकेट भी लिए हैं उनके बड़े भाई जतिन सक्सेना भी घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छे फॉर्म में हैं लेकिन वह भी अभी तक डेब्यू नहीं कर पाए हैं
धवन ब्रदर्स (ऋषि धवन और राघव धवन )
ऋषि धवन को भारतीय क्रिकेट टीम में डेब्यू करने का मौका तो मिला था लेकिन उनका प्रदर्शन निराशाजनक था जबकि उनके बड़े भाई अभी तक डेब्यू भी नहीं कर पाए हैं