किस्टियानो रोनाल्डो सऊदी अरब के इस क्लब में हुए शामिल, एक साल की कमाई जान आंखें फटी रह जाएंगी

अपने करियर के आख़िरी पड़ाव पर आकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मध्य पूर्व की राह पकड़ी और यह उनके लिए जैकपॉट निकलने से कम नहीं है.
सऊदी अरब के फ़ुटबॉल क्लब अन नासेर के साथ रोनाल्डो का अनुबंध 200 मिलियन यूरो सालाना का है. इस डील ने उन्हें फ़ुटबॉल इतिहास का सबसे कमाई करने वाला खिलाड़ी बनाया । 37 साल की उम्र में प्रोफ़ेशनल फ़ुटबॉल में खिलाड़ियों की कीमत कम होने लगती है लेकिन क्रिस्टियानो रोनाल्डो को अपने ब्रैंड वैल्यू का बखूबी अंदाज़ा है और वे सही समय पर सही फ़ैसला करना भी जानते हैं । क़तर में खेले गए फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप मुक़ाबले में वे अपनी टीम के लिए बहुत प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर सके, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने सबसे महंगा क़रार करने का कारनामा कर दिखाया है । Virat Kohli - विराट ने रचा इतिहास, तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
क्लब ने कहा, ‘इस करार से न सिर्फ क्लब को अच्छी सफलताएं हासिल करने की प्रेरणा मिलेगी बल्कि इससे हमारी लीग, हमारे देश और भविष्य की पीढ़ियों को भी सर्वश्रेष्ठ करने की प्रेरणा मिलेगी।’ इस 37 वर्षीय फुटबॉल स्टार का यह करियर का अंतिम करार हो सकता है जिसके लिए उन्हें मोटी धनराशि मिलेगी। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार पुर्तगाल का यह स्टार इस करार से प्रतिवर्ष 200 मिलियन डॉलर (लगभग 17 अरब रुपये) की कमाई कर सकता है जिससे वह फुटबॉल के इतिहास में सर्वाधिक भुगतान पाने वाला खिलाड़ी बन जाएगा।
रोनाल्डो ने एक बयान में कहा कि वह एक अलग देश में नई फुटबॉल लीग का अनुभव हासिल करने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं भाग्यशाली हूं कि मैंने यूरोपीय फुटबॉल में वह सब हासिल किया जो मैं कर सकता था और मुझे लगता है कि एशिया में अपना अनुभव साझा करने का यह सही समय है।’ रोनाल्डो के लिए कतर में खेला गया विश्व कप निराशाजनक रहा था जहां उन्हें नॉकआउट दौर के मैचों में शुरूआती एकादश में शामिल नहीं किया गया था।पुर्तगाल की क्वॉर्टर फाइनल में मोरक्को के हाथों हार के बाद वह रोते हुए मैदान से बाहर निकले थे। रोनाल्डो इससे पहले मैनचेस्टर यूनाइटेड और रियाल मैड्रिड जैसे चोटी के फुटबॉल क्लबों की तरफ से खेलते रहे हैं जिनके साथ उन्होंने चैंपियंस लीग के खिताब भी जीते।