अंबाती रायडू ने फिर से फैंस को किया हैरान ,बीच सीजन में की सन्यास की घोषणा

CSK के प्रमुख बल्लेबाज अंबाती रायडू का यह लास्ट IPL सीजन होगा उन्होंने सोशल मिडिया पर अपने संन्यास की घोषणा की 2010 में MI के लिए डेब्यू करने वाले रायडू 2018 में CSK से जुड़े थे वे तीन बार मुंबई और 2 बार चेन्नई के साथ IPL चेंपियम रहे 2019 वर्ल्ड कप में इंडियन टीम में जगह नहीं मिलने के बाद अपने 3D ट्वीट की वजह से रायडू काफी सुर्खियों में आए थे
IPL से संन्यास की घोषणा करते हुए रायडू ने ट्विटर पर लिखा मुझे यह घोषणा करते हुए ख़ुशी हो रही है की यह मेरा आखिरी IPL होगा 13 साल में मैंने इसे खेलते हुआ 2 महान टीमों के साथ बहुत अच्छा समय बिताया है इस अनोखी यात्रा के लिए MI और CSK की ईमनदारी से धन्यवाद देना पसंद करूंगा
हालांकि संन्यास की स्थिति अभी साफ नहीं हुई है क्योकि 36 साल के बल्लेबाज ने कुछ देर बाद अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया इसी कारण से फैंस कन्फ्यूज हो रहे है की रायडू ने सही संन्यास लिया है या कुछ और ही बात है
यही पहली बार नहीं है जब अंबाती रायडू ने फैंस को अचंभित किया है उन्होंने 2019 वर्ल्ड कप के बीच में ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी वो टूर्नामेंट में पहले तक टीम के प्रमुख बल्लेबाज थे लेकिन टीम में जगह नहीं मिलने के बाद उन्होंने पहले सोशल मिडिया पर नाराजगी जताई और फिर संन्यास का ऐलान कर दिया लेकिन कुछ महीने बाद यु -टर्न लेते हुए वापसी का ऐलान कर दिया
अभी तक अंबाती रायडू ने 187 आईपीएल मैच खेले है इसमें इस बल्लेबाज ने 29 की औसत और 127 की स्ट्राइक रेट से 4187 रन बनाए है इसमें 1 शतक और 22 अर्धशतक शामिल है