आईपीएल में चलते मैच में अंपायर पे भड़के रिंकू सिंह रोकना पड़ा मैच

समय बहुत बलवान होता है सफल होने के लिए समय के साथ चलना होगा नहीं तो सब कुछ ख़राब होने में जरा सी भी देर नहीं लगती समय पे ही सारी चीजे होती अच्छी लगती हैं नहीं तो सब ख़राब ही है कुछ ऐसा ही हुआ इंडियन प्रीमियर लीग के कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स के रिंकू सिंह आउट दिए जाने के बाद साथी बल्लेबाज सैम बिलिंग्स के साथ बात करते रह गए और DRS के लिए निर्धारित 15 सेकंड का समय पूरा हो गया इसके बाद वह मैदान पर अंपायर पर भड़कते रहे और मैच रुका रहा
यह सब हुआ 12वें ओवर की तीसरी गेंद के समय की बात है स्विंग के सुल्तान टी.नटराजन ने यॉर्कर लेंथ बॉल की थी गेंद सीधे स्टंप्स से कुछ दूर पहले जा गिरी और टप्पा खाकर सीधे पैड पर लगी नटराजन और हैदराबाद के खिलाड़ियों ने आउट की जबरदस्त अपील की जिस पर अंपायर ने आउट के लिए उंगली उठा दी इसके बाद रिंकू सिंह और सैम बिलिंग्स अपनी कुछ बातों में खो गए
अंपायर अनिल कुमार चौधरी ने उन्हें बताया कि DRS के लिए समय निकल गया है फिर रिंकू सिंह अंपायर से भीड़ गए ये देख कॉमेंटेटर्स भी हैरान नजर आए कुछ देर तक मैच रुका रहा और आखिरकार रिंकू सिंह को वापस पवेलियन लौटना पड़ा
कोलकाता नाइटराइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए आंद्रे रसेल ने सबसे अधिक 28 गेंदों में 4 छक्के और 3 चौके की मदद से नाबाद 49 रन बनाए और उमरान मलिक ने 3 विकेट लिए