Nick Cannon:- 12वें बच्चे के पिता बने निक कैनन, बोले- 85 साल की उम्र तक.......

अमेरिकी टीवी द मास्क्ड सिंगर होस्ट निक कैनन एक बार फिर से पिता बन गए हैं। उन्होंने हाल ही में अपने 12वें बच्चे का स्वागत किया है। निक कैनन 42 साल के हो गए हैं और उन्हें 12 बच्चे होने से किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है। उन्हें अपने 12वें बच्चे के होने पर बेहद खुशी है।
85 साल तक हो सकते हैं और बच्चे
बच्चों को लेकर बात करते हुए निक कैनन ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि यह सिलसिला कब खत्म होगा। फिलहाल यह तो भगवान ही तय करेंगे। उन्होंने कहा कि मेरे दोनों हाथ भर चुके हैं और मैं अपने काम को लेकर काफी ज्यादा फोक्स्ड हूं। मैं जब 85 साल का हो जाऊंगा तो हो सकता है कि उस वक्त तक मेरे और भी बच्चे हों।
2022 में कैनन पांच बच्चों के पिता बने थे। इसके बाद हाल ही में उन्होंने अपने 12वें बच्चे का वेलकम किया है। 2022 जुलाई में लीजेंडरी लव कैनन का जन्म हुआ था। इसके बाद लानिशा कोल ने सितंबर में ओनिक्स आइस कोल कैनन नामक बच्चे को जन्म दिया था।alsoreadसनातन धर्म:आखिर हॉलीवुड की किन किन हस्तियों ने अपनाया सनातन धर्म
पहली पत्नी से हैं जुड़वा बच्चे
निक कैनन की पत्नी एब्बी डे ला रोजा ने 2021 में जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। निक कैनन अपनी एक्स वाइफ मारिया कैरी के भी जुड़वा बच्चों के पिता हैं। 2008 में दोनों की शादी हुई थी जिसके बाद 2016 में दोनों का तलाक हो गया था। अपने 12वें बच्चे को लेकर निक कैनन काफी चर्चा में हैं।