पॉप स्टार Shakira 12 साल बाद अपने पार्टनर Pique से हुई अलग , Pique का अफेयर बना कारण

कोलंबिया की पॉप स्टार गायिका शकीरा अपने पार्टनर स्पेन के दिग्गज फुटबॉलर जेरार्ड पीके से अलग हो गई हैं दोनों 12 साल से साथ थे दोनों आधिकारिक तौर पर अलग हो गए हैं 45 साल की शकीरा ग्लोबल म्यूजिक इंडस्ट्री का चर्चित नाम हैं 'हिप्स डोन्ट लाई' और 'वाका-वाका' उनके पॉपुलर गाने हैं
दोनों ने एक बयान में कहा- हमें यह बताते हुए दुख हो रहा है कि हम अलग हो रहे हैं यह फैसला हमने हमारे बच्चों के लिए लिया है वह हमारी प्राथमिकता हैं हम चाहते हैं कि हमारी प्राइवेसी का सम्मान किया जाए शकीरा ने पीके पर किसी और महिला के साथ रिलेशनशिप में रहने और उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया है पीके किसी और महिला के साथ अफेयर में हैं इसके बाद इस कपल ने अलग होने का फैसला लिया है
Also read:- जॉनी डेप डिफेमेशन केस - एम्बर की वकील ने कहा 80 करोड़ का जुर्माना देने में असमर्थ हैं हर्ड
शकीरा और पीके हॉलीवुड के सबसे चहेते कपल में से एक थे दोनों दक्षिण अफ्रीका में मिले थे 2010 में विश्व कप के बाद से दोनों रिलेशनशिप में आए थे फुटबॉल वर्ल्ड कप के थीम सॉन्ग 'वाका-वाका' में दोनों साथ भी नजर आए थे 35 साल के पीके स्पेन के अलावा बार्सिलोना से भी खेलते हैं पीके ने स्पेन से खेलते हुए 2010 विश्व कप और 2012 यूरोपीय चैंपियनशिप जीती थी इसके अलावा वह बार्सिलोना के साथ तीन बार चैंपियंस लीग का खिताब भी जीत चुके हैं पीके और शकीरा ने शादी नहीं की और दोनों की उम्र के बीच 10 साल का फर्क है पीके शकीरा से 10 साल छोटे हैं इन दोनों के दो बच्चे हैं जिनके नाम है - शाशा पीके मेबारक और मिलान पीके मेबारक
पीके फिलहाल अपनी एक महिला मित्र के साथ लाइफ एंजॉय कर रहे हैं उस महिला का पीके के घर में काफी आना जाना है और वह पीके के साथ ही रहती हैं शकीरा ने पीके और उस महिला को रंगे हाथ पकड़ा था