Pedicure at home :- आंवले से बढ़ाएं अपने पैरों की सुंदरता , बस इस तरह लगाना होगा

अगर आपके नाखूनों की चमक कम हो गई है। वो बेजान, खुरदुरे हो गए हैं और आप पार्लर जाकर पेडीक्योर कराने के बारे में सोच रही हैं तो पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप घर पर आंवले से भी अपने पैर को निखार सकती हैं। आप सोच रही होंगी कैसे ? आज हम आपको घर पर आंवले से पेडीक्योर कैसे करेंगे उसके बारे में बताने वाले हैं।
घर पर पेडीक्योर करने के लिए क्या करे
आपको गुलाब जल ,आंवला और कॉटन चाहिए। अब आप सबसे पहले नेल रिमूवर की मदद से नेलपेंट को साफ कर लीजिए। इसके बाद हल्के गुनगुने पानी में करीब 5 मिनट तक नाखूनों को भिगोकर रखिए। इससे नाखून मुलायम हो जाएंगे।
अब आप 3 से 4 आंवले को लेकर मिक्सी में अच्छे से पीस लीजिए। उसमें आप विटामिन ई कैप्सूल भी मिला सकती हैं। अब आप इस पेस्ट को नाखूनों के ऊपर और क्यूटीक्लस में अच्छी तरह से लगा लीजिए। 15 मिनट इस पेस्ट को लगा रहने के बाद कॉटन की मदद से साफ कर लीजिए।
alsoreadBest oil for massage:- ये हैं मालिश के लिए बेस्ट तेल , मिनटों में दूर होगी थकान, स्किन भी करेगी ग्लो
नाखूनों को नेल फाइलर की मदद से शेप दे सकती हैं। इसके बाद आप गुलाब जल और कॉटन की मदद से नाखूनों को अच्छे से साफ कर लीजिए। अब आप पैर में क्रीम लगाकर उन्हें अच्छे से मॉइश्चराइज कर लीजिए।