Hormone responsible to grow beards - जाने कौन-से हार्मोंस की वजह से पुरुषों के दाढ़ी आती है और महिलाओं के नहीं?

Hormone responsible to grow beards - जाने कौन-से हार्मोंस की वजह से पुरुषों के दाढ़ी आती है और महिलाओं के नहीं?

 
b

आपके मन में ये सवाल उठता होगा कि दाढ़ी-मूंछ पुरुषों के ही क्‍यों होती हैं, महिलाओं के क्‍यों नहीं?  किशोरावस्‍था में पुरुषों की यौन ग्रंथियां एंड्रोजन हार्मोन पैदा करती हैं। यही वो हार्मोन है, जो पुरुषों के चेहरे पर दाढ़ी और मूंछें उगने के लिए जिम्‍मेदार होता है।

महिलाओं की यौन ग्रंथियां एस्ट्रोजन हार्मोन पैदा करती हैं। इसी कारण महिलाओं के चेहरे पर दाढ़ी और मूंछें नहीं आती हैं। एस्ट्रोजन हार्मोन की वजह से ही लड़कियों के शरीर में बदलाव आते हैं। एस्ट्रोजन के कारण ही बच्चियों किशोरावस्था में प्रवेश करती हैं। 

एंड्रोजन हार्मोन के कारण बनते हैं किशोर

लड़कों के शरीर में किशारोवस्‍था के समय होने वाले बदलाव एंड्रोजन हार्मोन के कारण ही होते हैं। इसी हार्मोन के कारण उनको दाढ़ी-मूंछ आने के साथ ही आवाज में भारीपन भी आता है। यही वो हार्मोन है, जिसकी वजह से पुरुषों के शरीर में अलग-अलग जगहों पर अनचाहे बाल निकलते हैं। 

कुछ लड़कों को देर से क्‍यों आती है दाढ़ी?

कुछ लड़कों को किशोरावस्‍था में पहुंचने के बाद और कुछ को युवा होने के बाद तक दाढ़ी-मूंछें नहीं आती हैं। इनकी यौन ग्रंथियां एंड्रोजन हार्मोन बनाना देरी से शुरू करती हैं। 

alsoreadजीवनशैली के कारक जो 30 की उम्र में जोड़ों में दर्द का कारण बनते हैं, राहत के लिए रणनीतियों को जानें

कुछ लड़कियों को क्‍यों आती हैं दाढ़ी-मूंछ

कुछ महिलाओं के चेहरे पर पुरुषों की तरह बाल आने लगते हैं। महिलाओं में इस समस्या को ‘हिर्सुटिज्‍म’ कहा जाता है। कई बार कुछ दवाइयों के कारण बॉडी में एंड्रोजन हॉर्मोन का तेजी से निर्माण होने लगता है। जब हार्मोन का असंतुलन पैदा होता है तो महिलाओं में अनचाहे बालों की समस्या होती है। एंड्रोजन हॉर्मोन के बढ़ने से चेहेरे के पोर्स खुल जाते हैं, जिससे महिलाओं को इस समस्या का सामना करना पड़ता है। 

From Around the web