Wedding Dance Video - दुल्हन के सामने नाचने लगा दूल्हा, लोगों ने कहा - 'पंख कटने से पहले फड़फड़ाता परिंदा'

इंटरनेट पर सबसे ज्यादा शादी फंक्शन से जुड़े वीडियोज शेयर किए जाते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है जिसमें दूल्हे राजा स्टेज पर डांस करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान दुल्हन के एक्सप्रेशन देखने लायक है।
वीडियो हो रहा वायरल
वीडियो में दूल्हे को स्टेज पर मस्ती से नाचते देखा जा रहा है। दूल्हा-दुल्हन का ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि भोजपुरी गाना बजते ही दूल्हे पर डांस का खुमार चढ़ जाता है। दूल्हे को इस तरह डांस करते देखकर दुल्हन की हंसी छूट पड़ती है।
ट्विटर पर किया गया है शेयर
ट्विटर पर दूल्हा-दुल्हन का ये डांस वीडियो @HasnaZarooriHai नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है- 'दूल्हे की खुशी तो एकदम देखने लायक है'। ये महज 45 सेकंड का वीडियो है। इस वीडियो को अब तक 28 हजार बार देखा जा चुका है। कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है।
यूजर कर रहे कमेंट
वीडियो देख चुके लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- 'चेहरे पर झुर्रियां बता रही हैं कि उसने इस दिन के लिए कितने पापड़ बेले हैं। खुश तो होगा ही'। दूसरे यूजर ने लिखा- 'पंख कटने से पहले आखिरी बार फड़फड़ाता परिंदा'। तीसरे यूजर ने लिखा- 'मेकअप धोने के बाद खुशी देखने लायक होगी'।