पति-पत्नी के मजेदार चुटकुले : पति: देखो मैंने अपना 90 लाख का बीमा करवाया है। पत्नी: इससे क्या होता है, बात तो तब.....

पति-पत्नी के मजेदार चुटकुले : पति: देखो मैंने अपना 90 लाख का बीमा करवाया है। पत्नी: इससे क्या होता है, बात तो तब.....

 

आज का ज्ञान:
मुसीबत में भी पत्नी से रूपये उधार न लें,
मैंने 4 महीने पहले 2 हजार लिए थे,
3 बार दे चुका हूँ 2.5 हजार अभी भी बाकी हैं।

“😁”

पति: देखो मैंने अपना 90 लाख का बीमा करवाया है। 
पत्नी: इससे क्या होता है, बात तो तब है जब पैसा हाथ में आ जाये।


लड़की ने घर छोड़ा, ससुराल मिला;
भाई छोड़ा, छोटा देवर मिला;
बहन छोड़ी, छोटी ननद मिली;
मां-बाप छोड़े, सास ससुर मिले;
पर ऐसा क्या छोड़ा जो 'पति' मिला?
कुछ भी नहीं। मुफ्त में मिला है तो कदर कहाँ से होगी।

#rambhawanyaduvanshi

पुरुष का आखिरी गुरु उसकी पत्नी होती है, उसके बाद उसे न तो कोई ज्ञान की आवश्यकता होती है और न ही कोई ज्ञान काम आता है।


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद

From Around the web