पति-पत्नी के खतरनाक चुटकुले : पति Whisky का एक गिलास बनाता है और पत्नी से कहता है- लो पीओ इसे....पत्नी Whisky का एक घूँट पीती है और कहती है- छी छी. कितनी कड़वी है..
Oct 3, 2019, 08:15 IST

पति– जब मैं तुम पर चिल्लाता हूं, तब तुम अपना गुस्सा कैसे निकालती हो?
पत्नी– टॉयलेट साफ करके
पति– जोर से हंसते हुए, हा हा हा.. बेवकूफ औरत वो कैसे?
पत्नी- टॉयलेट मैं आपके टूथब्रश से साफ करती हूं , अब करो हा हा हा..

हम तो पहले से ही डरते थे कि दीवारों के भी कान होते हैं...
लेकिन अब नौरोलेक पेंट वाले और भी डरा रहे हैं कि दीवारें बोल उठेंगी...

पति Whisky का एक गिलास बनाता है और पत्नी से कहता है- लो पीओ इसे.
पत्नी Whisky का एक घूँट पीती है और कहती है- छी छी. कितनी कड़वी है..
पति- और तू सोचती है कि मै अय्याशी / मज़े करता हूँ.जहर के घूँट पीता हूँ... जहर के...

पति 12 साल बाद जेल से छूटा
मैले गंदे कपड़ों में थका सा घर पहुंचा...
बीबी ने पूछा- कहां घूम रहे थे इतनी देर, रिहाई तो 2 घंटे पहले हो गई थी...
ये सुनते ही वो वापिस जेल चला गया।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद