पति-पत्नी के खतरनाक चुटकुले : पत्नी : सुनते हो, आपके BirthDay के लिए इतने मस्त कपड़े लिए हैं कि बस कुछ पूछो ही मत..पति : अरे वाह, लव यू, दिखावो तो जरा कैसे हैं..
Aug 26, 2019, 08:33 IST

बीवी पति से: सुनिए जी वो आदमी जो दारू पी कर नाच रहा है ना,
मैंने उसे 10 साल पहले रिजेक्ट कर दिया था
पति: बताओ, यार अभी तक celebrate कर रहा है !!

पड़ोसी : यार आपके घर से रोज रात में हंसने की आवाज आती है..
इस हंसी का राज क्या है..?
पप्पू : मेरी बीवी रोज रात में जूता फेंककर मारती है, लगए जाए तो वह हंसती है और न लगे तो मैं हसता हूं..
खुदा का शुक्र है इसी तरह से जिंदगी हंसी-खुशी गुजर रही है...

पत्नी : सुनते हो, आपके BirthDay के लिए इतने मस्त कपड़े लिए हैं कि बस कुछ पूछो ही मत..
पति : अरे वाह, लव यू, दिखावो तो जरा कैसे हैं..
पत्नी : अच्छा तो रुकिए, मैं अभी पहनकर आती हूं..
पति की बोलती बंद

पहला पति- पंडित जी की कथा और पत्नी की बातें एक जैसी होती हैं..
दूसरा पति- वो कैसे?
पहला पति- साला समझ में कुछ नहीं आता, फिर भी ध्यान लगाकर सुनना पड़ता है।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद