मजेदार चुटकुले ...टीचर ..बताओ शाहजहाँ कौन थे ......पप्पू ...
Aug 19, 2021, 16:00 IST
चिंटू - अंकल आप मुझे जानते हो ??
दुकानदार - नहीं !
चिंटू - मेरे पापा को ??
दुकानदार - नहीं !!
चिंटू - तो यह लो 20 रूपये और सिगरेट दे दो ..!!
रिश्तेदार - जीवन में खूब तररकी करो बेटा
गोलू - आप सहन कर पाओगे ..!!
डॉक्टर ने महिला को डाइटिंग टिप्स दिए
ऐसे चीजों से दूर रहे ,जो तुम्हे मोटा बनाती है
प्रिया- जैसे ??
डॉक्टर - जैसे की वजन तोलने वाली मशीन,शीशा,फोटो और सबसे जरुरी 'पतले दोस्त '
टीचर ने पप्पू से पूछा - बताओ ,शाहजहाँ कौन था ??
पप्पू - जी,वह एक मजदुर था ..!!
टीचर - कैसे ..??
पप्पू - आपने ही तो कहा था की शाहजहाँ ने कई इमारतों का निर्माण किया है
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Bollywood Remind इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद