मजेदार चुटकुले .....सुनीता ...तुम कल पड़ोसन के साथ फिल्म देखने गए थे ..??...राजू ...
Aug 20, 2021, 09:00 IST
सुनीता - तुम कल पडोशन के साथ फिल्म देखने गए थे ???
राजू - हा, क्या करू ??
तुम तो जानती हो की आजकल परिवार के साथ देखने वाली फिल्मे बनती ही कहा है
डॉक्टर - कहा दर्द है ..??
सोनू - अगर फ़ीस कम करते हो
तो बताऊंगा ..!! वर्ना खुद ही ढूंढो .!!
डॉक्टर बेहोश
चाचा अध्यापक से - मेरा छोरा पढाई में केसा से ??
अध्यापक - चोधरी जी यु समझ ले ...आर्यभट्ट ने जीरो की खोज इसके खातिर ही की थी
मम्मी - क्या कर रहे हो ??
हनु - पढ़ रहा हु मम्मी
मम्मी - शाबाश ..!! क्या पढ़ रहे हो ??
हनु - अपने होने वाली बहु के मेसेज
दे थप्पड़ थप्पड़
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Bollywood Remind इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद