मजेदार चुटकुले ....राजू जब तुम्हारे पास ड्राइविंग लाइसेंस था तो फिर तुम्हारा चालान क्यों कटा ..??...सुनीता .....
Sat, 31 Jul 2021
राजू - जब तुम्हारे पास ड्राइविंग लाइसेंस था ,तो
फिर तुम्हारा चालान क्यों कटा ..??
सुनीता - उसमे मेरी फोटो अच्छी नहीं थी
इसलिए पुलिसवालों को दिखाया ही नहीं .!!
पप्पू - पापा जी ,आप बहुत किस्मत वाले है ?
पापा - वो कैसे बेटा??
पप्पू - क्युकी में फेल हो गया हु
आपको मेरे लिए नयी किताबे नहीं खरीदनी पड़ेगी
गट्टू - में आपसे दोस्ती करना चाहता हु
अंजलि - तो हमारी दुश्मनी ही कब हुई थी भइया ??
गट्टू तब से चुप है
हनु - पापा कार की चाबी दो ,कॉलेज जाना है फक्शन है
पापा - क्यों ??
हनु - 10 लाख की गाड़ी में जाऊंगा तो शान बढ़ेगी
पापा - ये लो 15 रूपये ,35 लाख की बस में जाएगा ,तो ज्यादा शान बढ़ेगी