मजेदार चुटकुले ......राजेश में आपकी बेटी से शादी करना चाहता हु ......पिताजी ......
Jul 15, 2021, 16:42 IST
दिनु - विदेशी दोस्त से - आप खाने में क्या लेते है ??
विदेशी दोस्त - सलाद
दिनु - अरे ये तो हम खाने के इंतजार में ही खत्म कर देते है
अंकित - ये जो उगली पर स्याही लगायी है , ये कितने दिन में निकलेगी ??
चुनाव अधिकारी - तीन महीने में
अंकित - मेरे बालो पर भी लगा दो प्लीज ..दे तो 12 -15 दिन में ही निकल जाती है
राजेश - में आपकी बेटी से शादी करना चाहता हु
पिता जी - कितना कमा लेते हो ??
राजेश - 17,000 महीना
पिता जी - 14, 000 तो में अपनी बेटी को पॉकेट मनी देता हु
राजेश - वह मिलाकर ही बोल रहा हु पिता जी
सोनू - सबसे शुद्ध माल अपने कस्टमर को कौन बेचता है ??
मोनू - बिजली विभग
सोनू - वो कैसे ??
मोनू - हाथ लगाकर देख ,पता चल जाएगा
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Bollywood Remind इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद