मजेदार चुटकुले ..प्रिया ...ये रैंगिंग किसे कहते है ...सुनील ...
Aug 16, 2021, 16:31 IST
मेडम - अच्छा तो बच्चो आज में तुम्हारा टेस्ट लुंगी
मेडम - मोनू कबीर दास का एक दोहा लिखो
मोनू - कबीर दास है बाबरो , दोहा गया बना ,कुढ़ तो कब्को चलो गयो,हमको फसाय
अध्यापक - तुम पक्षियों के बारे में सब जानते हो ??
सोनू - जी मेम
अध्यापक - अच्छा बताओ की कौन सा पक्षी उड़ नहीं सकता ???
सोनू - मारा हुआ पक्षी
गट्टू - भारत अकेला ऐसा देश है ,जहा मौसम के लिए भी इंसानो
को जिम्मेदार ठहराया जाता है ..!!
किशन - वो कैसे ..??
गट्टू - अरे लोग कहते नहीं है की 'क्या शर्मा जी बड़ी गर्मी करवा दी आपने ..!!
प्रिया- ये रैंगिंग किसे कहते है ..??
सुनील - ये जो लोग हर मरीज एनिवर्सरी ,करवा चौथ और
जन्मदिन पर जबरदस्ती गिफ्ट मांगती हो न
उसे ही अंग्रेजी में रैंगिंग कहते है ..