मजेदार चुटकुले ......सोनू ...मोनू जल्दी उठो ,भूकंप आ रहा है ..सारा घर हिल रहा है ...मोनू ...
Sat, 21 Aug 2021
सोनू मोनू जल्दी उठो ,भूकंप आ रहा है
सारा घर हिल रहा है ..!!
मोनू - औए ,चुपचाप जाकें सो जा
घर गिरेगा तो हमारा क्या जाएगा
हम तो किरायेदार है ..!!
अध्यापक ने एग्जाम में चार पेज का निबंध लिखने को दिया ,'
आलस्य क्या है '??
चिंटू ने चार में से तीन पेज खाली छोड़ दिए और चौथे पेज पर लिखा
यही आलस्य है
किशन की शादी एक नर्स से हो गयी
लखन और किशन किसी कट रही है शादीशुदा जिंदगी ??
किशन - पूछ मत यार ,जान तक सिस्टर नहीं कहो तब तक सुनती ही नहीं है
हनु गजल और भाषण में क्या अंतर् है ?
दिनु - पराई स्त्री का हर शब्द गजल लगता है
और बीवी का हर शब्द भाषण लगता है !!