मजेदार चुटकुले .... डब्बू ने चार लोगो को कार से दबा दिया ....जज ....
Aug 7, 2021, 09:46 IST
डब्बू ने चार लोगो को कार से दबा दिया ..!!
जज - तुमने तो शराब भी नहीं पि थी ,तो फिर ऐसा क्यों किया ..??
दब्बू - कस्टमर केयर वालो ने कहा था की गाने के लिए चार दबाए ...!!
सुनीता - तुम हर बात में मेरे मायके वालो को बिच में क्यों लाते हो ??
जो बोलना हो सीधा बोलै करो ..!!
मनीष - देखो जब टीवी में कोई खराबी आती है तो
कोई टीवी को थोड़े हो बोलता है ..!!
गाली कंपनी वाले ही खाते है ना
लॉटरी कंपनी से एक कॉल
सर आप बैंकॉक की यात्रा के दो टिकट जीते है
आप किसके साथ जाएगे..??
गोलू - में अकेला ही दो बार जाऊंगा ..!!
एक बेवकूफ अंकिता से कहता है
की कभी कभी चुप भी रहा करो ..!
मगर बुद्धिमान रमेश से कहता है की
तुम्हारे लव खामोश रहते है तो चेहरा बेहद हसीं लगता है ..!!