मजेदार चुटकुले .......अंकित ..वेटर से ..ऐसी चाय पिलाओ की मन झूम उठे ,और बदन नाच उठे ..... वेटर
Aug 23, 2021, 16:00 IST
अध्यापक जी - दशमलव किसे कहते है ..??
गट्टू - जब 10 से लव हो जाए
उसी को दशमलव कहते है ..!!
लखन - डॉक्टर - साहब 2 साल पहले मुझे बुखार आया था तो आपने नहाने के लिए मना किया था !!
डॉक्टर - तो अब क्या ??
लखन - आज इधर से गुजर रहा था तो सोचा की अब पूछता चलु 'अब नाहा लू क्या '
सूरज का सर फ़ट गया
डॉक्टर ये केसा हुआ ??
डॉक्टर - में इट से पत्थर तोड़ रहा था
एक आदमी ने मुझसे कहा
दिमाग का इस्तेमाल भी कर लिया करो
अंकित - वेटर से ,ऐसी चाय पिलाओ की मन झूम उठे और बदन नाच उठे
वेटर - सर हमारे यह भेस का दूध की चाय बनती है .नागिन की नहीं