मजेदार चुटकुले ....अध्यापक ...सबसे ज्यादा नकल कहा होती है ...पप्पू ....
Aug 2, 2021, 09:00 IST
ललिता ने सुबह सुबह बोल दिया - मेरा आधा सर दुःख रहा है
गोलू - ने गलती से बोल दिया की
जितना है उतना ही दुखेगा ..!
तब से गोलू का पूरा शरीर दुःख रहा है ..!!
सोनू - सभी को 72 % गुड़ मॉर्निग
हनु - मतलब ..पुरे 100 % क्यों नहीं ??
सोनू - अरे 28 % जीएसटी कटा है
अध्यापक - सबसे ज्यादा नकल कहा पर होती है ??
पप्पू - व्हाट्सप्प पर
अध्यापक - शाबाश ..100 में से पुरे 100
सोनू अरे मोनू सुना है
सरकार ने गुटखा के दाम बढ़ा दिए है ,अब क्या करोगे तुम ??
मोनू - करना क्या है ,आधा घंटा और देर से थूकेंगे अब