मजेदार चुटकुले .......अध्यापक कोई ऐसा व्यापर बताओ जो किसी भी जगह चल सकता है .....???..मोनू ....
Aug 4, 2021, 09:00 IST
किसी शादी में पंडित जी ने दूल्हे का हाथ दुल्हन के हाथ में थमा दिया
राजू ने ये देखा रखा था ,उसने अपने पापा =से पूछा
पापा दूल्हा और दुल्हन आपस में हाथ क्यों मिला रहे है ?
पापा ने उत्तर दिया - बेटा ,पहलवान अखाड़े में उतरने से पहले हाथ जरूर मिलाते है
गज्जू की शादी एक नर्स से हो गयी
बंटी और गज्जू केसी कट रही ह शादीशुदा जिंदगी ?
गज्जू -पूछ मत यार जब तक सिस्टर नहीं कहो सुनती ही नहीं है
अध्यापक - कोई ऐसा व्यापर बताओ जो किसी भी जगह चल सकता है ??
मोनू - दारू का ठेका ,श्मशान के अंदर भी चल सकता है
अध्यापक बेहोश
मुकेश - सर कुछ दिनों की छुट्टी चाहिए
बॉस - छुट्टी एक शर्त पर मिलेगी ये बताओ की 'कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा' ??
मुकेश - सर हो सकता है बाहुबली ने कटप्पा को छुट्टी नहीं दी हो
बॉस कितने दिन की छुट्टी चाहिए ??