मजेदार चुटकुले .....मायके से अंजलि फोन पर .....आपके बिना जी नहीं लगता ....किशन ...
Aug 19, 2021, 09:00 IST
दुकानदार - मेडम क्यों परेशान हो !!
सुनीता - मेरे मोबाईल में नेटवर्क नहीं आ रहा है है देखना !
दुकानदार - मेडम यह तो खराब मौसम की वजह से है !!
सुनीता - यह लो 300 रूपये नया मौसम दाल दो न
दुकानदार बेहोश
पिंकी और राम एक घंटे से चल रहा झगड़ा
राम के द्वारा बोली गयी सिर्फ एक लाइन में खत्म हो गयी
और वो लाइन थी
सूंदर है तो कुछ भी बोलोगी क्या ??
अंजलि - शादी से पहले तो तुम कहते थे की
शादी के बाद में तुम्हे ढेर सारा प्यार करुगा .अब क्या हुआ ??
टीटू - सब बताऊ जानू ??
अंजलि - खुश होते हुए है बताओ
टीटू - मुझे नहीं लगता की हमारी शादी हो ही जाएगी ....
मायके से सुमन फोन पर - आपके बिना जी नहीं लगता
किशन - अरे पगली ,जी नहीं लगता तो स्टार या सोनी गोल्ड लगा कर देख ले ,वो भी अच्छे चैनल है ..!.