कपड़े और चेहरे अक्सर झूठ बोला करते है इंसान की असलियत तो
Apr 7, 2020, 07:00 IST

कपड़े और चेहरे अक्सर झूठ बोला करते है
इंसान की असलियत तो समय बताता है

ताकत अपनी आवाज में नहीं
अपने विचारो में रखो
क्योकि फसल बारिश से होती है
बाढ़ से नहीं

जब तक तुम डरोगे
जब तक तुहारी जिंदगी के फैसले
कोई और लेता रहेगा

इस प्यारे से मौसम में
प्यारी सी हवाओ में
प्यारा सा गुड़ मॉर्निंग

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद