Jokes:- डॉक्टर और पागल के बीच की बातें सुनकर नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी, पढ़िए मजेदार चुटकुले

सेहतमंद रहने के लिए हंसना बहुत जरूरी है। जोक्स हमे हंसाने में काफी मदद करते हैं। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
डॉक्टर- भाई, यह क्या है?
पागल- मैंने 500 पन्नों की किताब लिखी है, वही दिखाने लाया हूं।
डॉक्टर- 500 पन्नों में तुमने लिखा क्या है?
पागल- पहले पेज में लिखा है कि एक राजा घोड़े पर चढ़कर
जंगल की ओर चला और आखिरी पेज पर लिखा कि वह जंगल में पहुंच गया।
डॉक्टर- अच्छा, फिर बीच के पन्नों पर क्या लिखा?
पागल- तबड़क, तबड़क, तबड़क, तबड़क, तबड़क।
पति - तुमसे शादी करके मुझे एक फायदा हुआ है
पत्नी - कौन सा फायदा?
पति - मुझे मेरे गुनाहों की सजा इसी जन्म में मिल गई।
बबलू- अरे यार, मैं जो भी काम शुरू करता हूं
मेरी पत्नी हर बार बीच में आ जाती है।
चकलू- तू ट्रक चला कर देख, शायद किस्मत साथ दे दे
alsoreadChutkule:- मरीज- मैं खाना न खाऊं, तो मुझे भूख लग जाती है तो डॉक्टर ने दिया मजेदार जवाब
बेटा - मम्मी, तुम्हारे लिए मेरी क्या कीमत है?
मां - बेटा तू तो करोड़ों का है...
बेटा - तो उसी करोड़ों मे से 30000 रुपये देना, मुंबई घूमने जाना है!!!
और फिर बेटे पर हुई चप्पल की बारिश
सीटू अपने दोस्त से बोला- प्यार एकतरफा होना चाहिए।
दोनों तरफ से बराबर होने से शादी होने का खतरा बढ़ जाता है।
प्यार में शादी करके जिंदगी भर फंसना ठीक नहीं।
बाबा- बेटा तुझ पर किसी चुड़ैल का साया है
चिंटू- बाबा मैंने थप्पड़ मार देना है अगर मेरी गर्लफ्रेंड के बारे में कुछ भी कहा तो
चिंटू की बात सुनकर बाबा हैरान रह गए।