Jokes - लड़की और डॉक्टर की बातें पढ़कर नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

Jokes - लड़की और डॉक्टर की बातें पढ़कर नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

 
lol

अगर आपको सेहतमंद है रहना तो आपके लिए हंसना बेहद जरूरी है। मानसिक तनाव और चिंता से दूर रहने के लिए इंसान को हंसना चाहिए। हंसने के लिए किसी खास मौके की जरूरत नहीं होती है क्योंकि आप किसी भी समय और कभी भी हंस सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। 

पत्नी- मैं लगता है मर जाऊंगी। 
पति - तो मैं भी मर जाऊंगा।
पत्नी- मैं तो बीमार हूं इसलिए मर जाउंगी, लेकिन तुम क्यों मरोगे? 
पति- मैं इतनी खुशी बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगा इसलिए।

लड़की डॉक्टर के पास गयी और बोली सुबह से चक्कर से आ रहे हैं 
डॉक्टर- तुम्हारी नब्ज तो ठीक चल रही है, बिल्कुल घड़ी की तरह
लड़की- अरे नहीं, आपने गलती से नब्ज की जगह मेरी घड़ी पर हाथ रख दिया है

टीचर- (खाली जगह भरो) नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली___चली
पप्पू- नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली धीरे-धीरे चली 
टीचर- मजाक कर रहे हो ,अभी बताती हूं 
पप्पू- मैडम वो तो मैंने आपका दिल रखने के लिए कह दिया 
वरना नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली तो क्या उसका बाप भी एक इंच नहीं चल सकता

alsoreadJokes: संता बंता के घर खाना खा रहा था, फिर जो हुआ जानकर नहीं रुकेगी आपकी हंसी

टीचर- मैं जो पूछू उसका जवाब फटाफट देना 
संता- जी सर 
टीचर- भारत की राजधानी बताओ? 
संता- फटाफट
टीचर अभी तक संजू को पीट रहा है।

टीचर- बताओ संसार का सबसे पुराना जीव कौन सा है? 
पप्पू- जेबरा 
टीचर- कैसे? 
पप्पू- वो ब्लैक एंड व्हाइट है ना

From Around the web