Jokes - प्रेमी और प्रेमिका के जोक्स पढ़कर हंस हंसकर हो जाएंगे लोटपोट

अगर आप जीवन में हमेशा सेहतमंद रहना चाहते हैं तो सुबह और शाम हंसना शुरू कर दीजिए। मानसिक तनाव और चिंता से बचने का सबसे अच्छा उपाय हंसी है। जोक्स इंसान को हंसाने में काफी मदद करते हैं। इसलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे।
शीला अपने पड़ोसन सीमा के पास नई साड़ी पहनकर गई।
और अपनी साड़ी की तारीफ करने लगी।
शीला की साड़ी देखकर पड़ोसन से रहा नहीं गया
और वो उठी और साड़ी खदीरने बाजार आ गई।
दुकान में जाते ही बोली भैया अच्छी साड़ी दिखाओ
दुकानदार- बहन जी कैसी साड़ी दिखाऊं ?
भाभी जी- ऐसी जिसे पड़ोसन देखकर सुलग जाए।
भाभी जी की बात सुनकर दुकानदार सन्न रह गया।
प्रेमिका (प्रेमी से)- अरे बाबा, जल्दी खिड़की से कूदो पापा आ रहे हैं।
प्रेमी- लेकिन यह तो 13वीं मंजिल है।
प्रेमिका- अरे, यह शगुन-अपशगुन सोचने का वक्त नहीं है।
alsoreadJokes - टीचर- बताओ संसार का सबसे पुराना जीव कौन सा है? पप्पू ने दिया मजेदार जवाब
पत्नी- अरे देखा नहीं भूकंप से चारपाई से मैं नीचे गिर गई थी।
पति- क्यों झूठ बोल रही हो...
तू गिरी है इसी वजह से तो भूकंप आया है
पति की ये बात सुनकर पत्नी ने किया कुछ ऐसा कि फिर तो जलजला ही आ गया
पप्पू (गप्पू से) - इस गर्मी की वजह से हालात ऐसे
हो गए है कि आजकल तजुरबा लिखा हुआ भी
तरबूजा पढ़ने में आता है।
पप्पू की बात सुनकर गप्पू जोर- जोर से हंसने लगा
मंटू- यार, लड़कियों का ही अच्छा है।
शादी से पहले पापा की परी होती हैं...
और शादी के बाद घर की लक्ष्मी हो जाती हैं।
चंटू- ... और लड़के?
मंटू- लड़कों का क्या, शादी से पहले पापा से मार खाते हैं
और शादी के बाद बीवी से