Jokes - पत्नी- कौन से कानून में लिखा है कि मैं ही तुम्हें खाना बना कर दूं, पति का जवाब जानकार नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

Jokes - पत्नी- कौन से कानून में लिखा है कि मैं ही तुम्हें खाना बना कर दूं, पति का जवाब जानकार नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

 
lol

सेहतमंद रहने के लिए हंसना बहुत जरूरी है। हंसने से मानसिक तनाव और चिंता नहीं होती हैं। इंसान को हंसाने में जोक्स काफी मदद करते हैं। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स और लेकर आए हैं। 

दो सहेलियां कई दिनों बाद मिलीं।
पहली- क्यों तेरे पति के तो सामने के दांत ही नहीं हैं।
दूसरी- क्या बताऊं बहन.. 2020 में शादी तय हुई तब कोविड था इसलिए ये मास्क लगाकर देखने आए थे।
पहली- फिर शादी के समय नहीं देखा? 
दूसरी- 2021 में भी कोविड था, और शादी के लिए केवल दो घंटे की अनुमति मिली थी।
अब तू ही बता इतने कम समय में मैं मेकअप करती या इनके दांत देखती?

पत्नी- यह कौन सा कानून है कि मैं ही तुम्हें खाना बना कर दूं.. 
पति- पूरी दुनिया का यही कानून है कि कैदी को खाना सरकार ही देती है।

पत्नी ने रात को 2 बजे नींद से उठाकर पूछा...
पत्नी- बताना जरा 2003 वर्ल्ड कप में सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ कितना स्कोर किया था?
पति- 98...पर पूछ क्यों रही हो?
पत्नी- अब बताओ, सुबह से बर्थडे विश क्यों नहीं किया मुझे?
सन्नाटा...छा गया

alsoreadJokes:- जब पंडित जी ने दूल्हे का हाथ दुल्हन के हाथ में थमा दिया, फिर जो हुआ ये जानकर नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

मरीज- डॉक्टर साहब मुझे एक समस्या है...
डॉक्टर- हां जी, बताइए क्या? 
मरीज- बात करते हुए मुझे व्यक्ति दिखाई नहीं देता 
डॉक्टर- ऐसा किस समय होता है? मरीज- फोन पर बात करते समय

टीचर- मिंटू तुम कॉलेज क्यों आते हो? 
चिंटू- सर जी, विद्या के लिए 
टीचर- तो क्लास में सो क्यों रहे हो? 
चिंटू- सर, आज विद्या नहीं आई इसलिए

From Around the web