JOKES :- बीवी मायके से फ़ोन करती है,अपना ध्यान रखना सुना है
Wed, 8 Dec 2021

लड़की - जल्दी खिड़की से कूदो पापा आ रहे है
लड़का - लेकिन ये तो 13वीं मंजिल है
लड़की - अरे यार अभी शगुन - अपशगुन सोचने का समय नहीं है
संता - मेरा 10 लड़कियों के साथ अफेयर था
लड़की - मुझे पता है जब कुंडली मिली
है तो कैरेक्टर भी मिलेगा ना
संता बेहोश
बीवी मायके से फ़ोन करती है
अपना ध्यान रखना
सुना है डेंगू फेल रहा है
पप्पू - मेरा सारा खून तो तुम पि गई
अब मच्छर क्या रक्त दान करने आएगा