Jokes: डॉक्टर- चश्मा किसके लिए बनवाना है? बिल्लू का जवाब जानकर नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

सेहतमंद रहने के लिए नियमित रूप से हंसना बेहद जरूरी है। इसलिए सेहतमंद रहने के लिए जरूरी है कि आप हमेशा खुश रहे। ऐसे में हम आपको मानसिक तनाव से दूर रखने के लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स, जो आपको हंसाने में मदद करेंगे।
पत्नी- सुनिए, शादी पर आपकी दी अंगूठी कहीं खो गई?
पति- ओह! आज मेरे कोट की जेब से भी 500 रुपये चोरी हो गए...
पत्नी- (मुंह बनाते हुए) ये दोगुना नुकसान हो गया.
पति- कोई बात नहीं, तुम्हारी अंगूठी मुझे मिल गई है.
पत्नी- (हैरानी से) सच्ची... पर कहां मिली?
पति- उसी जेब से जहां से मेरे 500 रुपये गायब हुए हैं
पूजा के समय पत्नी ने पति से पूछा
पत्नी- सुनो जी आपको आरती याद है न?
पति- हां.. वो पतली सी, वही न?
इसके बाद भगवान की बाद में , पति की 'पूजा' पहले हुई!
मैडम डंडा लेकर क्लास में आईं
मैडम- पिंकी तुम कल स्कूल क्यों नहीं आई थी?
पिंकी- मैडम मैं सपने में जापान पहुंंच गई थी
मैडम- बिल्लू तुम कहां थे कल?
बिल्लू- मैडम, मैं पिंकी को एयरपोर्ट छोड़ने गया था
alsoreadJokes: बाबा- बेटा तुझ पर किसी चुड़ैल का साया है, चिंटू का जवाब हंसा हंसा के कर देगा आपको लोटपोट
डॉक्टर- चश्मा किसके लिए बनवाना है?
बिल्लू- टीचर के लिए
डॉक्टर- पर क्यों?
बिल्लू- क्योंकि उन्हें मैं हमेशा गधा ही नजर आता हूं।
जब चिंटू ने पिंटू से पूछा कि भाई उदास क्यों बैठे हो
पिंटू- क्या हुआ भाई क्यों उदास बैठे हो?
चिंटू- कल एक न्यूज चैनल के एंकर ने कहा था
आइए हम आपको गोवा लेकर चलते हैं।
तभी से तैयार बैठा हूं, कोई आया ही नहीं