Jokes - शादी में पहुंच गया दुल्हन का एक्स-ब्वॉयफ्रेंड, फिर जो हुआ जानकार नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

हर समय उदास रहने वाले शख्स के पास कोई बैठना तक नहीं चहाता है। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोट पोट हो जाएंगे।
पिंकी- कौन ज्यादा संतुष्ट है, जिसके पास दस बच्चे हैं, या फिर जिसके पास दस लाख रुपये हैं?
चिंटू- जिसके पास दस बच्चे हैं
पिंकी– वह कैसे?
चिंटू- जिसके दस बच्चे हैं, वह और अधिक नहीं चाहता, जबकि जिसके पास दस लाख रुपये हैं, वह और ज्यादा चाहता है।
शादी में दुल्हन का एक्स-ब्वॉयफ्रेंड भी आया था...
दुल्हन के पिता- आप कौन हैं?
एक्स-ब्वॉयफ्रेंड- जी मैं सेमीफाइनल में बाहर हो गया था, अब फाइनल देखने आया हूं।
टीचर- एक तरफ पैसा, दूसरी तरफ अक्ल, क्या चुनोगे?
छात्र- पैसा।
टीचर- गलत, मैं अक्ल चुनती
छात्र- आप सही कह रही हो मैडम, जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वो वही चुनता है।
दे थप्पड़... दे थप्पड़..
ऑयली स्किन को ठीक करने का राज...
गर्लफ्रेंड- सुनो, मेरी स्किन बहुत ऑयली-ऑयली सी हो गई है…
बताइए ना, मैं क्या लगाऊं?
बॉयफ्रेंड- ये लो विम बार, ये पूरी चिकनाई हटा देगा
alsoreadJokes: डॉक्टर- चश्मा किसके लिए बनवाना है? बिल्लू का जवाब जानकर नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी
संता- तुम ऑपरेशन कराए बिना ही हॉस्पिटल से क्यों भाग गए?
बंता- नर्स बार-बार कह रही थी कि डरो मत, हिम्मत रखो, कुछ नहीं होगा ,ये तो बस एक छोटा सा ऑपरेशन है।
संता- तो इसमें डरने वाली कौन सी बात है? सही तो कह रही थी नर्स।
बंता- वो मुझसे नहीं डॉक्टर से कह रही थी।