Jokes: टीचर- बताओ डेट और तारीख में क्या अंतर है? पप्पू ने दिया मजेदार जवाब

आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर किसी के लिए हंसना बेहद जरूरी है। हंसने से हमारा मन प्रसन्न रहता है। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
शक्की पत्नी का शक दूर करने के लिए,
पति ने दाढ़ी रख ली, पूजा, पाठ करने लगा और गीता, रामायण भी पढ़ने लगा
गरीबों की मदद करने लगा
सारे ग़लत काम छोड़ दिए और प्रभु की भक्ति में लग गया
अब पत्नी फ़ोन पर, अपने पति के बारे में सहेली को बता रही थी- साहबजादे अब स्वर्ग की अप्सराओं के चक्कर में लगे हैं।
टीचर- डेट और तारीख में क्या अंतर है?
सारी क्लास चुप
पप्पू- सर, डेट में गर्लफ्रेंड के साथ जाते हैं और तारीख में वकील के साथ
टीचर- चिंटू, उसने कपड़े धोए और उसे कपड़े धोने पड़े। इन दोनों वाक्यों में अंतर क्या है ?
चिंटू - सर, पहले वाक्य से पता चलता है कि व्यक्ति कि शादी नहीं हुई है,
जबकि दूसरे वाक्य से उसके शादी-शुदा होने का पता चलता है।
टीचर अभी तक बेहोश है
एक बार टिल्लू डॉक्टर के पास गया
डॉक्टर- कौन सा ग्रुप है आपका?
संता- जी नादान परिंदे।
डॉक्टर - ब्लड ग्रुप पूछ रहा हूं, 'व्हाटसएप के कीड़े'
alsoreadJokes - लड़की और डॉक्टर की बातें पढ़कर नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी
टीचर- 15 फलों के नाम बताओ
चिंटू- आम, केला, अमरूद
टीचर - शाबाश, 12 और फलों के नाम बताओ
चिंटू- एक दर्जन केले।