Jokes - टीचर- भारत के एक महान वैज्ञानिक का नाम बताओ, स्टूडेंट का जवाब सुनकर नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

हंसते-मुस्कुराते रहने से हमारा मन प्रसन्न रहता है। मानसिक तनाव भी दूर होता है। आज के समय में स्वस्थ रहने के लिए खुश रहना बहुत जरूरी है। इसलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
टीटू- आज मेरे कुछ दोस्त घर आ रहे हैं, मेरे सारे खिलौने छिपाकर रख दो।
मम्मी- क्या तेरे सारे दोस्त चोर हैं ?
टीटू- नहीं ,लेकिन वो अपनी चीजें पहचान लेंगे।
पड़ोसी- माताजी, आप बार-बार घर के अंदर-बाहर
क्यों आ-जा रही हैं? कोई प्रॉब्लम है क्या?
बूढ़ी औरत- नहीं बेटा, मेरी बहू टीवी देखकर योगा कर रही है।
उसमें बाबाजी कह रहें हैं कि सास को बाहर करो, सास को अंदर करो।
चिंटू- लोहा-लोहे को काटता है....
हीरा हीरे को काटता है...
तभी पीछे से आकर एक कुत्ते ने उसे काट लिया...
अब अस्पताल में इलाज चल रहा है..
alsoreadJokes:- किडनैपर- तुम्हारा बेटा अब हमारे कब्जे में है, मां का जवाब सुनकर नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी
टीचर- भारत के एक महान वैज्ञानिक का नाम बताओ?
स्टूडेंट- सर, आलिया भट्ट
टीचर -छड़ी लेकर- यही सीखे हो?
दूसरा स्टूडेंट- यह तोतला है सर, आर्यभट्ट बोल रहा है।
एक प्रश्न- पत्नी क्या है?
उत्तर- पत्नी उस शक्ति का नाम है जिसके घूरने भर से देखने पर टिंडे की सब्ज़ी में पनीर का स्वाद आने लगता है।
संता ने पूछा बंता से
बंता भईया जिसको सुनाई नहीं देता, उसको क्या कहते हैं?
संता बोला- कुछ भी कह लो भईया जब उसे सुनाई ही नहीं देता।