Jokes:- टीचर- यह बताओ दुनिया में कितने देश हैं? पप्पू ने दिया मजेदार जवाब

अच्छे स्वास्थ्य के लिए हर दिन हंसना चाहिए। इंसान को सेहतमंद रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए जोक्स लेकर आए हैं। जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे।
पप्पू अपने ससुराल में गुरुजी का प्रवचन सुनने गयागुरुजी बोले- जो-जो स्वर्ग जाना चाहता है
वह अपना हाथ ऊपर करे।
पप्पू की बीवी और सास ने हाथ ऊपर उठाया।
गुरूजी ने पप्पू से पूछा- क्या तुम स्वर्ग नहीं जाना चाहते?
पप्पू- गुरुजी, यह दोनों चली जायेंगी तो यहीं पर स्वर्ग हो जायेगा।
गुरूजी अपने चेलों से बोले- इस ज्ञानी पुरुष को अपनी टीम में शामिल करो
मोटू- भाई कल सर्कस देखने चलेंगे
पतलू- अपनी बीवी को भी लाऊंगा
मोटू- शेर के पिंजरे में अगर तेरी वाइफ और साली दोनों गिर गयी तो तू किसको बचाएगा
पतलू- मोटू मैं तो शेर को बचाऊंगा, आखिर दुनिया में अब शेर बचे ही कितने हैं।
alsoreadJokes:- पप्पू ने दी सिर दर्द दूर करने की सलाह, पढ़िए मजेदार चुटकुले
टीचर (पप्पू से)- यह बताओ कि दुनिया में कितने देश हैं?
पप्पू- कर दी ना पागलों वाली बात! दुनिया में एक ही देश है भारत….
बाकी सब तो विदेश हैं
गर्लफ्रेंड- मैं अपना पर्स घर पर भूल आई, मुझे 1000 रुपये की जरूरत है।
संता- कर दी न छोटी बात, पगली यह ले 10 रुपये।
अभी रिक्शा करके घर जा और पर्स ले आ।
गर्लफ्रेंड बेहोश
एक आदमी ने कंडक्टर से पूछा- आप कितने घंटे बस में रहते हो?
कंडक्टर- जी 24 घंटे।
आदमी- वो कैसे?
कंडक्टर- देखिए, 8 घंटे तो सिटी बस में रहता हूं और बाकी के 16 घंटे बीवी के बस में रहता हूं।