Jokes:- पढ़े जीजा और साली के मजेदार चुटकुले , हंस हंस कर हो जाएंगे लोटपोट

Jokes:- पढ़े जीजा और साली के मजेदार चुटकुले , हंस हंस कर हो जाएंगे लोटपोट

 
lol

सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लीजिए। आज हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप खूब हंसेंगे। 

पति-पत्नी के बीच बहस हुई और नौबत मारपीट तक आ पहुंची।
पत्नी बेलन लेकर पति पर झपटी तो उसने बला की फुर्ती दिखाई
और झटपट अलमारी के अन्दर घुस गया।
पत्नी बेलन से अलमारी का दरवाजा खटखटाते हुए बोली- बाहर निकलो।
अन्दर से पति बोला- नहीं निकलूंगा।
पत्नी चिल्लाई- मैं कहती हूं कि बाहर निकलो।
पति भी अलमारी के अन्दर से चिल्लाया- नहीं निकलता।
जोर-जोर की आवाजें सुनकर दो-चार पडोसी भी आ गए और पूछने लगे कि क्या बात है?
पत्नी लगभग चीखती हुई पड़ोसियों से बोली- ये डरपोक आदमी अलमारी के अन्दर घुस गया है,
इसे कह दो कि चुपचाप बाहर निकल आए वरना...
अलमारी के अन्दर से पति दहाड़ा- नहीं निकलता, नहीं निकलता !
आज पूरे मोहल्ले को पता लग ही जाना चाहिए कि इस घर में किस की मर्जी चलती है

alsoreadJokes:- संता ने बताया पत्नी से झगड़ा खत्म करने का तरीका, जानकर नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

साली- कितनी बुरी बात है कि तुम दीदी से मार खाकर भी मुस्कुरा रहे हो? 
जीजा- तुम्ही तो कहती थी कि मुसीबत का सामना हंस कर करना चाहिए।

जीजा अपनी साली के साथ चैटिंगकर रहा था 
जीजा- वाह तुम तो अपनी बहन से भी ज्यादा सुन्दर हो.. 
साली- जीजू आप बड़े वो हो.. 
जीजा- अच्छा ये तो बताओ तुम इतनी सुंदर कैसे हो? 
आखिर क्या इस्तेमाल करती हो? 
साली- फोटोशॉप? 
जीजा बेहोश? 

साली- अच्छा जीजू एक बात बताओ… 
ससुराल में दामाद का इतना सम्मान क्यों होता है? 
जीजा- क्योंकि वे लोग जानते हैं कि यही वो महान आदमी हैं जिसने हमारे घर का तूफान संभाल रखा हैं

औरतें बहुत चालाक होती जा रही हैं ! 
कल मैंने अपनी साली से मजाक में कहा.. “साली तो आधी घर वाली होती है ” 
अब कम्बख्त आधी सैलरी मांग रही है.. 
ऐसा कोई करता है क्या?

From Around the web