Jokes:- तूफानी बारिश में पिज्जा लेने पहुंचा पप्पू, पढ़िए मजेदार चुटकुले

Jokes:- तूफानी बारिश में पिज्जा लेने पहुंचा पप्पू, पढ़िए मजेदार चुटकुले

 
lol

अगर आप हंसते मुस्कुराते रहते हैं तो तनाव से दूर रहते हैं। आज कल के समय में खुश रहना बहुत जरूरी है। इसीलिए हम लोगों को हंसाने के लिए कुछ जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप हंस सकते हैं। 

नौकरानी- मालकिन, मुझे 10 दिन की छुट्टी चाहिए...!
मालकिन- अगर तू छुट्टी पर चली गई तो फिर  तेरे साहब का नाश्ता कौन बनाएगा,
टिफिन कौन पैक करेगा, कपड़े कौन धोएगा, उनको टाइम से दवाई कौन देगा...?
नौकरानी - अगर आप कहें, तो मैं साहब को भी अपने साथ ले जाऊं

तूफानी बारिश में आधी रात को पप्पू पिज्जा लेने गया।
पिज्जावाला- आप शादीशुदा हो? 
पप्पू- ऐसे तूफान में कौन मां अपने बेटे को पिज्जा लेने भेजेगी।

डॉक्टर- जब तुम तनाव में होते हो क्या करते हो? 
सोनू- जी, मंदिर चला जाता हूं... 
डॉक्टर- बहुत बढ़िया, ध्यान-व्यान लगाते हो वहां? 
सोनू- जी नहीं, लोगों के जूते चप्पल मिक्स कर देता हूं, फिर उन लोगों को देखता रहता हूं... 
उनको तनाव में देख कर मेरा तनाव दूर हो जाता है।

alsoreadJokes - प्रेमी- कल मिलने क्यों नहीं आई? प्रेमिका का जवाब जानकर नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

पत्नी- अगर मेरी किसी राक्षस के साथ भी शादी हो जाती, तो भी इतना दुखी नहीं होती,
जितनी तुम्हारे साथ हूं...!
पति - पगली... खून के रिश्तों में कहां शादी होती है...?

पति- मेरे सीने में बहुत तेज दर्द हो रहा है, जल्दी से एंबुलेंस के लिए फोन करो...!
पत्नी- हां लगाती हूं, अपने मोबाइल का पासवर्ड बताओ...?
पति- रहने दो, अब थोड़ा ठीक लग रहा है। 

From Around the web