Jokes - पप्पू ने लस्सी बनाने के लिए अपनाई ऐसी तकनीक, पढ़कर हो जाएंगे लोटपोट

अच्छी सहेत के लिए हंसना जरूरी है। हंसते रहने से मानसिक तनाव दूर होता है। साथ ही शरीर में ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा होता है। इसीलिए हम आपको को हंसाने के लिए कुछ जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे।
एक महिला ने अपनी पड़ोसन से पूछा- क्या तुम्हें ऐसा आदमी पसंद है, जिसके सारे बाल सफेद हों...
जो हेयर कलर लगाकर जवान बनने की कोशिश करता हो...?
चार कदम चलने पर जिसकी सांस फूल जाती हो...
जो नहाता न हो और टॉयलेट में आधा-आधा घंटा गुजारता हो
पड़ोसन- नहीं, हरगिज नहीं, भला ऐसे मर्द को कौन औरत पसंद करेगी...
महिला- तो फिर मेरे पति के पीछे क्यों पड़ी हो...?
पप्पू- समंदर में दही डाल रहा था तो गप्पू ने पूछा- क्या कर रहे हो?
पप्पू- लस्सी बना रहा हूं।
गप्पू- तेरी इन्हीं हरकतों से लोग हम पर हंसते हैं, इतनी लस्सी पिएगा कौन!
पत्नियां बहुत समझदार होती हैं,
दूसरो के सामने अपने पति को कभी सीधे बेवकूफ नहीं बोलती हैं...
बल्कि घुमाकर कहती हैं...अरे इनको तो कुछ पता ही नहीं है....
बहुत सीधे-सादे हैं दुनियादारी की समझ ही नहीं है...!
alsoreadJokes - क्लास में मास्टर जी ने पप्पू को बना दिया मुर्गा, वजह जानकर रोक नहीं पाएंगे अपनी हंसी
एक भैंस घबराई हुई जंगल मे भागी जा रही थी,
उसे देख चूहे ने पूछा- क्या हुआ बहन कहां भागे जा रही हो,
भैंस- जंगल में पुलिस हाथी पकडने आई है,
चूहा- पर तुम क्यों भाग रही हो तुम तो भैंस हो,
भैंस- भाई, पकड़े गये तो 20 साल तो अदालत मे ये सिद्ध करने मे ही लग जायेंगे कि,
मैं हाथी नही भैंस हूं,
ये सुन भैंस के साथ चूहा भी भागने लगा...
पति- भाग्यवान जरा एक कप चाय तो बनाना
पत्नी- खुद ही बना कर पी लो, मैं कुछ बिजी हूं आज वरना...
पति- वरना क्या...???
पत्नी- वरना घर में भी वही होगा जो टीवी में चल रहा है...
पति- गुस्से में बोला, टीवी में क्या चल रहा है...
पत्नी: महाभारत...तब से घर में शांति है...!!!
मोनू- मैं बचपन में इतना सुंदर था कि मैम कहती थीं...
गोलू- क्या कहती थीं...
मोनू- यही कि वहां से उठो...
और मेरे सामने आकर बैठो...!!!
टीचर- पीटू बताओ...
अकबर का शासन कब से कब तक रहा...?
पीटू- सर, पेज नंबर 15 से लेकर पेज नंबर 22 तक