Jokes: सास- दामाद जी आप अगले जन्म में आप क्या बनोगे? दामाद ने दिया मजेदार जवाब

हंसने से मानसिक तनाव कम होता है और आपकी सहेत अच्छी रहती है। हंसने के एक नहीं कई फायदे हैं। हंसने से आप कई गंभीर बीमारियों से भी बचे रहते हैं। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ वायरल जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आपकी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
सास- दामाद से अगले जन्म में आप क्या बनोगे?
दामाद- सासू मां मैं अगले जन्म में छिपकली बनूंगा।
सास- छिपकली क्यूं?
दामाद- क्योंकि मेरी बीवी छिपकली से बहुत डरती है।
कंजूस आदमी पंडित जी को कम पैसे देते हुए...
कोई ऐसा उपाय बताइए कि पैसा ही पैसा हो जाए...
पंडित जी- चिंता मत करो बालक एक ऐसा मंत्र बताउंगा जितनी बार बोलोगे उतनी बार धन की प्राप्ति होगी...
रोज किसी चौक-चौराहे पर जाओ और बोलो ''भगवान के नाम पर दे दे रे बाबा
पप्पू- इतनी देर से तुम क्या सोच रहे हो?
गप्पू- जानते हो कल रात की आंधी में एक टी शर्ट मेरे घर आकर गिर गई।
पप्पू- तो इसमें क्या हुआ?
गप्पू- सोच रहा हूं कि मैचिंग पैंट ले लूं या फिर एक और आंधी का इंतजार करूं
alsoreadJokes: पत्नी- सुना है स्वर्ग में पति के साथ पत्नी को नहीं रहने देते, जाने पति ने दिया क्या जवाब
मिंटू साइकिल से बाजार जा रहा था। एक विदेशी आदमी आया और उसने चिंटू को रोका।
विदेशी- मुझे ताज महल जाना है।
मिंटू- तो जा ना.... सबको बताता रहेगा तो पहुंचेगा कब?