Jokes:- पति और पत्नी की मजेदार बातें सुनकर हो जाएंगे लोटपोट

Jokes:- पति और पत्नी की मजेदार बातें सुनकर हो जाएंगे लोटपोट

 
lol

अगर आप हमेशा सेहतमंद रहना चाहते हैं तो हंसने की आदत डाल लीजिए। मानसिक तनाव और चिंता से बचने के लिए इंसान को हंसते रहना चाहिए। जोक्स इंसान को हंसाने में काफी मदद करते हैं। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। 

पति (मरते समय अपनी बीवी से)- अलमारी से तेरे सोने के गहने मैंने ही चोरी किए थे,
बीवी रोते हुए- कोई बात नहीं जी,
पति- तेरे भाई ने तुझे जो एक लाख रुपए दिए थे वह भी मैंने ही गायब किए थे,
पत्नी- कोई बात नहीं मैंने आपको माफ किया,
पति- तेरे कीमती साड़ियां भी मैंने चोरी कर अपनी प्रेमिका को दे दिए थे,
पत्नी- कोई बात नहीं जी, आपको जहर भी तो मैंने ही दिया था हो गई बात बराबर

सोनू ने बंता से पूछा - क्या तुम चीनी भाषा पढ़ सकते हो...?
मोनू ने कहा - हां...!
सोनू - कैसे...?
मोनू - अगर वो हिंदी या अंग्रेजी में लिखी हो तो

पिता ने बेटे से कहा - लड़की वालों के सामने बड़ी-बड़ी बातें करना,
लड़की वालों के आते ही बेटे ने पिता से कहा - 
पापा चाबी देना वो ट्रेन धूप में खड़ी है, उसे अंदर कर दूं

alsoreadJokes:- तूफानी बारिश में पिज्जा लेने पहुंचा पप्पू, पढ़िए मजेदार चुटकुले

शादी के बाद पहली बार बहू रेसिपी बुक देखकर खाना बना रही थी
सास - अरे बहू ये मंदिर का घंटा फ्रिज में क्यों रखा है ?
बहू - मम्मी जी बुक में लिखा है कि सब चीजों को मिलाकर एक घंटा फ्रिज में रखें 
सास बेहोश

टीचर- पता है बच्चों एक बार रजनीकांत हेलीकॉप्टर द्वारा स्विट्जरलैण्ड से होकर गुजर रहे थे,
उनका पर्स गिर गया
छात्र- फिर क्या हुआ टीचर??
टीचर- वह स्थान आज स्विस बैंक के नाम से जाना जाता है

From Around the web