JOKES :- संता - तुम्हे पता है आजकल लड़की पटाने का नया फार्मूला क्या है बंता -
Wed, 24 Mar 2021
पप्पू - तुमने मेरा फ़ोन क्यों नहीं उठाया
लड़की - मै सो रही थी
उठी तो तुम्हारी मिसकॉल देखि
लड़का - लेकिन मेने तो लैंडलाइन पर फ़ोन किया था
और तेरी मम्मी ने तो बोला की अभी तू बर्तन धो रही है
टीचर - बच्चो क्लास में लड़ाई क्यों नहीं करनी चाहिए
सँता - क्योकि पता नहीं एग्जाम में कब किसके पीछे बैठना पड़ जाए
संता - तुम्हे पता है आजकल लड़की पटाने का नया फार्मूला क्या है
बंता - प्यार करने की अपनी एक रीत है
प्यार का दूसरा नाम ही प्रीत है
इसलिए ट्राय मारो हर उस लड़की पर
जो आपको पसंद है
क्योकि डर के आगे ही जित है